तलाक की चिट्ठी – हैरान कर देगा ये पत्नी द्वारा पति को दिया गया जवाब

491

शादी शुदा जिंदगी में हंसी ठिठोली, नोक झोंक और हल्का मज़ाक तो एक आम सी बात है। लेकिन कभी कभी बात कुछ हद से आगे बढ़ जाती है और शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है। कई लोग इसमें टूट जाते है और कई की जिंदगी सवर जाती है। यह निर्भर करता है कि आप किसी बात को कैसे लेते है। जेनेवा शहर में एक पति ने अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी साली के साथ दूर रहकर जाने की बात अपनी पत्नी को तलाक की चिट्ठी देकर बतायी। लेकिन उसकी पत्नी का जो जवाब सामने से आया उसे पढ़कर पति की आँखें फटी रह गयी। नीचे दोनों चिट्ठियाँ लिखी गयी है आप खुद ही पढ़ें और कमेंट बॉक्स में हमें बताएं की कौन सही है और कौन गलत।

पति की तरफ से पत्नी को तलाक की चिट्ठी

प्रिय पत्नी,

मैं यह पत्र तुम्हें लिख रहा हूँ यह बताने के लिए की मैं अपने भले के लिए तुम्हे छोड़ रहा हूँ। अपनी शादी के सात सालों में मैं एक अच्छा पति रहा हूँ लेकिन इसका सबूत देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है। तुमसे अलग होने का यह कुछ वजह है जो मैं साफ़ साफ़ तुम्हे बता रहा हूँ।

  • तुमने अपने मन से नौकरी छोड़ दी लेकिन तुमने मुझे नहीं बताया, ये बात मुझे तुम्हारे बॉस से पता चली।
  • उस दिन तुम ऑफिस से घर आई और तुमने मेरा नया हेयर कट नहीं देखा।
  • उस दिन मैंने तुम्हारा पसंदीदा खाना बनाया लेकिन तुमने गौर नहीं किया।
  • मैंने अगले दिन सिल्क के नए बोक्सेर्स पहने लेकिन तुमने समय कहा ये सब देखने का।
  • तुम दो मिनट में खाना खा कर अपने सास-बहु वाले नाटक देख कर सो जाती हो, हमारे बीच कोई पति पत्नी वाला रिश्ता नहीं बचा है।

या तो तुम मुझसे बोर हो गयी हो या फिर तुम मुझसे बेवफाई कर रही हो। जो भी हो, हमारे बीच अब सब ख़तम हो चुका है और मैं तुम्हे तलाख दे रहा हूँ। मुझे ढूँढने की कोशिश भी मत करना क्योंकि मैं और तुम्हारी बहन जेनेवा शहर से दूर जाकर अपनी ज़िन्दगी साथ में बिताएंगे।

तुम्हारा पूर्व पति

Divorce Drawing

अब इस चिट्ठी का जवाब जो की हैरतअंगेज़ करने वाला था कुछ इस तरह था।

प्रिय पूर्व पति जी,

मेरा विश्वास करें, आपका पत्र पाकर मेरा दिन बन गया। ये एक दम सच है की हमारी शादी को सात साल हो गए, एक अच्छा पति क्या होता है ये आपकी सख्शियत से कई गुना दूर था। आपने जो बातें मुझे बतायी उसका शुक्रिया, अब जरा उसका जवाब भी लेते जाएँ।

  • हाँ मैं दो मिनट में खाना खा कर अपने सास-बहु वाले नाटक देख कर सो जाती हूँ, क्योंकि वो मुझे तुम्हारे हमेशा के भुनभुनाने वाली आदत से छुटकारा दिलाते है।
  • मैंने आपका नया हेयर कट जरूर देखा लेकिन उसे देखते ही मेरे मन में आया की आप एक दम लड़की लग रहे हो देखने में। मेरी माँ ने मेरी परवरिश ऐसे की है की यदि अच्छा नहीं बोलना तो बुरा भी मत बोलो, यही वजह थी की मैं चुप रही।
  • जब आपने मेरा पसंदीदा खाना मेरे लिए बनाया तो शायद आप मुझे मेरी बहन के नाम से नहीं पुकारते। और मैं आपको बता दूं की मैं मछली खाना चार साल पहले छोड़ चुकी हूँ।
  • जी बिलकुल, आपने उस दिन नए बोक्सेर्स पहने उन पर $49 का टैग लगा हुआ था, काश मेरी बहन ने उस दिन मुझसे $50 उधार नहीं लिए होते।

इस सबके बाद भी मुझे लगा की शायद हम दोबारा एक दूसरे को मौका दे सकते है। इसीलिए जब मेरी 10 मिलियन डॉलर की लाटरी लगी तो मुझे लगा की मैं तुम्हारे साथ जमैका घूमने जाउंगी और मैंने तुम्हे सरप्राइज देने के लिए दो टिकेट भी खरीदी, लेकिन जब घर आई तो आप जा चुके थे।

और हाँ आपको बता दूं मेरी बहन जिसका नाम जस्मीन है वो जॉन पैदा हुई थी और अपनी मर्जी से जस्मीन बनी थी। आशा करती हूँ की यह कोई परेशानी वाली बात नहीं होगी।

आपकी आज़ाद और खुश पूर्व पत्नी

कमेंट्स