थिएटर एक्टर्स जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर खानदानी एक्टरों को पीछे छोड़, किया दर्शकों के दिलों पर राज

दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई मशहूर एक्टर्स है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इनमें से कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं वही कुछ ऐसे भी है, जिनका दूर-दूर तक इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं था। परंतु इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया।

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की, परंतु आज वह एक्टिंग की दुनिया का ना केवल एक जाना पहचाना नाम है, अपितु अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर वह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।

आइए जानते हैं वह एक्टर्स कौन-कौन है:

राजकुमार राव

Rajkummar Rao

एक थियेटर आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार राव आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुके हैं। राजकुमार राव ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से की थी। राजकुमार राव को बॉलीवुड में पहचान साल 2013 में आई फिल्म ‘काय पो छे’ से मिली।

परेश रावल

Paresh Rawal

परेश रावल आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं। बेहतरीन कॉमेडी करने के साथ-साथ इन्होंने जबरदस्त नेगेटिव किरदार भी निभाये हैं। एक थियेटर आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले परेश रावल ने, साल 1984 में आई फिल्म ‘होली’ में एक सहायक कलाकार के रूप में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इन्होंने 90 के दशक में 100 से अधिक फिल्मों में निगेटिव भूमिका निभाई। इसके बाद इन्होंने कॉमेडी किरदार में भी अपना हाथ आजमाया और इसमें यह बेहद सफल रहे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 1999 में आयी आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ से की थी। काम की तलाश में मुंबई आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने टीवी सीरियलों में काम तलाशी जिसमें इन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पायी। शुरुआती दौर में इनके कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव आए। काफी मुश्किलों के दौर से गुजरने के बाद आखिर नवाजुद्दीन आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां उनके लाखों करोड़ों के चाहने वाले हैं।

मनोज वाजपेयी

Manoj Bajpai

इस लिस्ट में अपना नाम आता है बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी का। मनोज वाजपेई ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से की थी। परंतु इन्हें इंडस्ट्री में पहचान सन 1998 में आयी, रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्या’ से मिली। थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले मनोज वाजपेयी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बड़े बड़े एक्टर्स को इंडस्ट्री में पीछे छोड़ा है।

नसरुद्दीन शाह

Naseeruddin Shah

इस लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसरुद्दीन शाह का। नसीरुद्दीन शाह ने गालिब पर आधारित एक सीरियल के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत की थी। वहीं अगर बात की जाए उनके बॉलीवुड कैरियर की तो नसरुद्दीन शाह ने अपने बॉलीवुड की कैरियर की शुरुआत सन 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ से की थी। आज यह इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है।

राजपाल यादव

Rajpal Yadav

बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी की बात हो, और राजपाल यादव का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। इनकी बेहतरीन कॉमेडी किसी भी व्यक्ति को हंसने के लिए मजबूर कर देती है। राजपाल यादव ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ सीरियल से की थी, जो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होता था। बात करें इनके फिल्मी सफर की तो उन्होंने कई फिल्मों में हास्य कलाकार के किरदार निभाये। इन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम की है।

कंगना रनौत

Kangana Ranaut

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत को कौन नहीं जानता है।  यह इंडस्ट्री में अपने अलग बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इंडस्ट्री में ये क्वीन के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। कंगना राणावत ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म ‘वो लम्हे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाये।

राधिका आप्टे

Radhika Apte

राधिका आप्टे ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में एक छोटे से किरदार से की थी। हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होंने बंगाली, मराठी, तेलुगू और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में किरदार निभाए हैं। बॉलीवुड में इन्हें साल 2018 में आई फिल्म ‘पैडमैन’ से पहचान मिली।

तो दोस्तो यह थी कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में जानकारी जिन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की, और बाद में इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल किया। इनके अलावा और भी बहुत से नाम है जैसे बोमन ईरानी, प्युष मिश्रा, पंकज कपूर, नाना पाटेकर, सौरभ शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, इरफ़ान खान, आयुष्मान खुराना, निम्रत कौर, दिव्य दत्ता, रत्ना पाठक। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

कमेंट्स