टीवी जगत की ये अभिनेत्रियाँ जो खूबसूरती के मामले में फ़िल्मी हीरोइन से कम नहीं

665

फिल्म जगत में खूबसूरत अभिनेत्रियों की कमी नहीं है, सभी अभिनेत्रियाँ अपने आप में खूबसूरत और बेमिसाल है। लेकिन टीवी जगत में भी ऐसी अदाकारा है जो फिल्म जगत की अभिनेत्रियों से कम नहीं है। आइये जानते है, ऐसी ही कुछ खूबसूरत टीवी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी खूबसूरती के चलते दर्शकों की बहुत वाह-वाही पायी है:

निया शर्मा

Nia-Sharma

निया शर्मा जिनका असली नाम नेहा शर्मा है, अपने परिवार की सबसे छोटी संतान है। अपनी खूबसूरती के चलते निया शर्मा को ब्रिटिश-ईस्टर्न आई अखबार द्वारा शीर्ष पचास सबसे सेक्सी एशियाई महिला की सूची में तीसरे नंबर (2016) और दूसरे नंबर (2017) पर स्थान दिया गया था।

निया शर्मा ने “एक हज़ारों में मेरी बहना है” धारावाहिक में मानवी की भूमिका निभाई थी, बाद में उन्होंने “जमाई राजा” में रोशनी के रूप में महिला प्रधान भूमिका निभाई थी। निया ने “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2017” में भी भाग लिया और शीर्ष 5 फाइनलिस्ट में शामिल हुई थी।

जेनिफर विंगेट

jennifer-winget

जेनिफर का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के चलते उनके कई फैंस है, जो सिर्फ भारत से नहीं बल्कि पूरी दुनिया से है। इन्होंने कई टीवी धारावाहिक में काम किया है जैसे कुसुम, कोई दिल में है, तेरी मेरी लव स्टोरीज, सरस्वती चंद्र, बेहद, बेपनाह, दिल मिल गए, क्या होगा निम्मो का, कही तो होगा आदि।

दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka-tripathi

14 दिसंबर 1984 को जन्मी दिव्यांका, भोपाल मध्यप्रदेश से है। इन्होंने वर्ष 2016 में टीवी कलाकार विवेक दहिया से शादी की है। दिव्यांका ने कई धारावाहिक में अपनी अदाकारी का जादू चलाया है, जिनमें- बनू मैं तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें, नच बलिये, स्टार वैलेंटाइन डे, बॉक्स क्रिकेट लीग, अदालत, दी वॉयस आदि में अभिनय और एंकरिंग की है। अपनी सुंदरता के साथ-साथ वे हर घर की पसंदीदा “ये है मोहब्बतें” के “इशिता” किरदार से हुई है।

मौनी रॉय

mouni-roy

भारतीय टीवी जगत में जाना-माना नाम मौनी रॉय को कौन नहीं जानता, अपनी खूबसूरती और अदाकारी के बल पर उन्होंने अपनी जगह फ़िल्मी दुनिया में भी बना ली है और कई फिल्मों में काम भी कर रही है। लेकिन आज भी वे “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” की कृष्णा तुलसी, “देवों के देव महादेव” की सती और नागिन में अपने किरदार के लिए पहचानी जाती है। ये “झलक दिखला जा” 2014 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। 2018 में इन्होंने अक्षय कुमार के साथ “गोल्ड” फिल्म में अभिनय किया था। 2019 में इनकी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली है जैसे “मेड इन चाइना”, “बह्रमास्त्र”, “दबंग 3”, “मोगुल” आदि। टीवी और फिल्म जगत में इन्हें बोल्ड और ब्यूटीफुल अदाकारा के रूप में जाना जाता है। ये एक कत्थक डांसर भी है।

दृष्टि धामी

Drashthi-Dhami

टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री दृष्टि धामी ने अभिनय की शुरुआत से ही दर्शकों का मन मोह लिया था और दर्शक आज भी उन्हें बहुत पसंद करते है। वर्ष 1985, मुंबई में जन्मी दृष्टि ने कई धारावाहिक में काम किया है जैसे- दिल मिल गए, गीत हुई सबसे परायी, मधुबाला एक इश्क़ एक जुनून, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल और सिलसिला बदलते रिश्तों का आदि। इन्होंने वर्ष 2015 में नीरज खेमका से साथ शादी की है।

हिना खान

Hina-Khan

खुबसूरत टीवी अभिनेत्रियाँ? अगर बात हो ख़ूबसूरत टीवी अभिनेत्रियों की तो हिना खान के बिना यह लिस्ट अधुरा होगा।मॉडल और एक्टर हिना खान अपनी सुंदरता और फैशन स्टाइल के कारण लाखों लोगों की पसंद है। श्रीनगर में जन्मी हिना टीवी सीरियल और निजी जिंदगी के चलते काफी चर्चित है। इन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता है, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8, बिगबॉस 11, सपना बाबुल का बिदाई, वारिस, इंडिया बनेगा मंच, भाग बकुल भाग आदि में काम किया है, फिलहाल में ये “कसौटी जिंदगी की” में “कोमोलिका” का किरदार निभा रही है।

सनाया ईरानी

Sanaya-Irani

अपने चुलबुले अंदाज़ और खूबसूरती से सनाया ने अपने फैंस को बहुत हंसाया, गुदगुदाया और प्रभावित किया है। 17 सितम्बर 1983 को मुंबई में जन्मी सनाया ने कई धारावाहिक में काम किया है जिनमें मिले जब हम तुम, इस प्यार को क्या नाम दूँ?, छनछन, इश्क़ वाला लव, रंगरसिया आदि खास है। इन्हें अदाकारी के साथ-साथ नृत्य और मॉडलिंग का भी शौक है। इन्होंने 2016 में मोहित सहगल से विवाह किया।

अनीता हस्सनंदनी

anita-hassanandani

खूबसूरत अदाकारा अनीता ने कई धारावाहिक के साथ-साथ बहुभाषी फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने सबसे पहले फिल्म “ताल” में अभिनय किया था, बाद में धारावाहिक “कभी सौतन कभी सहेली” से टीवी जगत में कदम रखा। इन्होंने काव्यांजलि, कॉमेडी सर्कस, अनहोनियों का अँधेरा, यह है मोहब्बतें, नागिन 3 आदि धारावाहिक में काम किया है। इन्होंने हिंदी फिल्म कृष्णा कॉटेज, कोई अपना सा, जस्ट मैरिड आदि में भी काम किया है साथ ही कई तमिल फिल्मों में भी अपनी किस्मत आज़माई है।

शिवांगी जोशी

shivangi-joshi

यह रिश्ता क्या कहलाता है? में नाइरा गोयनका का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी लोगों में बहुत प्रचलित है। इनकी अदाकारी और सुंदरता से सभी प्रभावित हो जाते है। छोटी उम्र में ही टीवी जगत से जुड़ने के बाद भी इन्होंने अपनी फैन फॉलोविंग को बहुत जल्दी बड़ा दिया है। शिवांगी ने बहुत से टीवी शो में अभिनय किया है जैसे खेलती है जिंदगी आंख मिचौली, बेइंतहा, लव बाय चांस, बेगुसराई, यह है आशिकी, प्यार तूने क्या किया आदि।

सुरभि ज्योति

surbhi-jyoti

खुबसूरत टीवी अभिनेत्रियाँ, जिनमे शुमार एक नाम सुरभि ज्योति का भी है। सुरभि ने अपना करियर एक थिएटर आर्टिस्ट, रेडियो जॉकी और डिबेटर के तौर पर शुरू किया था। इन्होंने तीन बार नेशनल डिबेट चैंपियनशिप भी जीती है। सुरभि ने कई पंजाबी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। बाद में अपनी खूबसूरती और अभिनय के बदौलत उन्हें कई धारावाहिक में काम करने का मौका मिला जैसे कच दियां वंगा, क़ुबूल है!, प्यार तूने क्या किया, कोई लौट के आया है, देव 2 , नागिन 3 आदि।

तो ये थी कुछ टीवी अभिनेत्रियाँ जिनकी खूबसूरती किसी हीरोइन से कम नहीं है।

कमेंट्स