बॉलीवुड के सितारे जिन्हें नहीं है भारत में वोट डालने का अधिकार

156

चुनाव का माहौल है, और राजनीति में हलचल होना लाज़मी है। देश में मतदान की संख्या को बढ़ाने और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने में कई संस्थाएं तो काम कर ही रही है, लेकिन बॉलीवुड के कलाकार भी इसमें पीछे नहीं है। लोगों की जान और उनके पसंदीदा कलाकार लगातार लोगों से मतदान करने का निवेदन कर रहे है, लेकिन हमारे बॉलीवुड के कलाकारों में से कुछ ऐसे भी है जिन्हें भारत में मतदान करने का हक़ नहीं है। आइये आज जानते है ऐसे ही कलाकारों के बारे:

बॉलीवुड सितारे जो भारत में मतदान नहीं कर सकते

अक्षय कुमार

akshay-kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार वैसे तो भारत के अमृतसर शहर में जन्में है और उनका असल नाम राजीव हरी ओम भाटिया है, लेकिन उनके पास कनाडा की नागरिकता है। जिसके चलते वे भारत देश में होने वाले किसी भी मतदान में अपना मत नहीं डाल सकते है।

आलिया भट्ट

alia-bhatt

बॉलीवुड की कभी नटखट तो कभी संजीदा अदाकारा आलिया भट्ट भी भारत में मतदान करने से वंचित रही है। आलिया की माँ सोनी राज़दान ब्रिटिश मूल की है और आलिया के पास भी ब्रिटिश नागरिकता ही है, इसी कारण आलिया मतदान नहीं कर सकती है।

कटरीना कैफ

katrina-kaif

लोगों के दिलों की धड़कन और सभी की पसंदीदा कटरीना के पास यूके का पासपोर्ट है। असल में कटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन वे, उनके माता पिता और बहने लंदन जा कर रहने लगे थे। आज वे भारत में जाना पहचाना नाम है लेकिन उन्हें भी भारत में मतदान करने का हक़ नहीं है।

इमरान खान

Imran-Khan

जाने तू या जाने न, मेरे ब्रदर की दुल्हन, आई हेट लव स्टोरीस आदि फिल्मों में काम करने वाले इमरान अभिनेता आमिर खान के भतीजे है। इमरान का जन्म मैडिसन, अमेरिका में हुआ और इसलिए उनके पास अमेरिका की नागरिकता है, जिसके कारण वे भारत में मतदान नहीं कर सकते।

जैकलीन फर्नांडीज

jacqueline-fernandez

द किक, अलादीन, रेस 3 अभिनेत्री जैकलीन अपनी खूबसूरती और सकारात्मक रवैये के कारण सभी के दिलों पर राज़ करती है। बहरीन में पैदा हुई जैकलीन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था। उसके पिता श्रीलंका के रहने वाले हैं जबकि उसकी माँ मलेशियाई मूल की है, जिसके चलते वे भारत में मतदान नहीं कर सकती है।

एमी जैक्सन

amy-jackson

ब्रिटिश मूल की अदाकारा एमी जैक्सन ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है जैसे 20 , सिंह इस ब्लिंग, एक दीवाना था आदि। हाल ही में वे सलमान खान के बीइंग इंडियन लाइन के लिए शूट करने वाली नवीनतम अभिनेत्री है। एमी भी भारत में मतदान नहीं कर सकती है क्योंकि वे ब्रिटिश मूल की है।

नरगिस फाखरी

Nargis-Fakhri

इम्तियाज अली की रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ अभिनय करते हुए नरगिस बॉलीवुड के बड़े परदे से रूबरू हुई थी। उन्होंने कम समय में ही कई बॉलीवुड फिल्में की है और लोगों की पसंदीदा भी बनी है। वैसे तो नरगिस का जन्म अमेरिका के न्यूयोर्क सिटी (क्वींस) में हुआ है लेकिन वे आधा चेक और आधा पाकिस्तानी है, इसलिए वे भी भारत में मतदान नहीं कर सकती है।

सनी लियॉन

sunny-leone

बेबी डॉल सनी ने बॉलीवुड में आकर जैसे कोई तूफ़ान ला दिया था, उनके डांसिंग मूव्स, और आइटम सांग्स लोगों में बहुचर्चित रहे है। अपने असल नाम करनजीत कौर वोहरा को छोड़ उन्होंने अपना नाम सनी रखा था। कनाडा में जन्मी सनी के पास अमेरिकन नागरिकता है और इसी कारण वे देश में मतदान नहीं कर सकती है।

एवलिन शर्मा

evelyn-sharma

यह जवानी है दीवानी, यारियां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री एवलिन का जन्म फ्रैंकफर्ट जर्मनी में हुआ था। इनके पिता पंजाबी है और माता जर्मन मूल की है। इनके पास जर्मनी की नागरिकता है, जिसके चलते ये भी भारत में वोट नहीं डाल सकती है।

सपना पब्बी

Sapna-Pabbi

सपना पब्बी को आप शायद भूल चुके हो उन्होंने गुरमीत चौधरी की फिल्म “खामोशियाँ” में अभिनय किया था। ये अभिनेत्री लंदन की रहने वाली हैं और ब्रिटिश पासपोर्ट रखती हैं, इसलिए इन्हे भी भारत में मतदान करने का अधिकार नहीं है।

तो ये है बॉलीवुड वे सितारे जो भारत में रहते हुए भी भारतीय चुनावों में अपना मतदान नहीं कर सकते।

कमेंट्स