बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन, जहां पर हो चुकी है कई फिल्मों की भी शूटिंग

हमारे भारत देश में कई ऐसी अद्भुत, अनोखी तथा खूबसूरत जगहे हैं, जहां पर घूमने के लिए देश-विदेश के पर्यटकों का तांता लगा रहता है। घूमने जाना किसे पसंद नहीं होता है। छुट्टियों की शुरुआत होने से पहले ही लोग घूमने जाने का प्लान बनाने लगते हैं। भारत में कई ऐसी जगह है, जो टूरिस्टों के बीच सबसे अधिक पॉपुलर हैं। यही नहीं ये ऐसी जगह है, जहां पर एक बार घूमने की इच्छा सबके मन में होती है।

इन जगहों को बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन का भी नाम दिया गया है।  इसका प्रमुख कारण यह है कि इन जगहों पर साल भर भारी संख्या में पर्यटक आते रहते। यह ऐसी जगह है जो सिर्फ देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी पॉपुलर है। साथ ही साथ यह जगह फिल्म निर्माताओं की भी पसंद बनी हुई है, यही कारण है कि इन जगहों पर  कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है।

इस पोस्ट के जरिए हम आपको देश के उन्हीं बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ कई फिल्मों का शूटिंग स्थल भी बन चुका है।

आइए जानते हैं वह हॉलिडे डेस्टिनेशन कौन से हैं:

कच्छ – गुजरात

kutch-gujarat

गुजरात राज्य का कच्छ जिला उगते तथा ढलते हुए सूरज की खूबसूरती को देखने के लिए जाना जाता हैं। इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए यहां पर भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। इसके अलावा कच्छ कई फिल्मों की शूटिंग का भी हिस्सा बन चुका है।

यहां पर आमिर खान की ‘गजनी’ फिल्म के गाने की शूटिंग हुई है। इसके अलावा कच्छ में शाहिद कपूर की फिल्म ‘आर राजकुमार’ के गाने ‘साड़ी के फॉल सा’ की भी शूटिंग हो चुकी है। यूं तो गुजरात में कई भ्रमणीय स्थल हैं, परंतु फिल्म निर्माताओं की पसंद बन जाने की वजह से कच्छ में गुजरात के अन्य जगहों की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या अधिक पायी जाती है।

नाहरगढ़ फोर्ट – जयपुर

Nahargarh-Fort

राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित नाहरगढ़ फोर्ट भी देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा जगह है। नाहरगढ़ फोर्ट में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की शूटिंग हो चुकी है, जिसमें अभिनेता आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा यहां पर अजय देवगन और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘बोल बच्चन’ की भी शूटिंग हो चुकी है।

मुन्नार टी गार्डन – केरल

tea-garden-munnar-kerala

भारत का केरल राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां पर पाए जाने वाले चाय के बागान केरल आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे रुचिकर होते हैं। केरल आने वाले पर्यटक यहां के चाय के बागान देखने के लिए अवश्य जाते हैं। बात करे अगर यहां के चाय के बागानों के यहां का ‘मुन्नार टी गार्डन’ पर्यटकों के बीच सबसे अधिक पॉपुलर है।

यहां पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा यहाँ पर ‘लाइफ और पाई’ और ‘निःशब्द’ फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी हैं।

हावड़ा ब्रिज – कोलकाता

Howrah-bridge

भारत के पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। यहां की संस्कृति तथा सभ्यता देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को खूब लुभाती है। कोलकाता आने वाले पर्यटक यहां पर हुगली नदी पर स्थित हावड़ा ब्रिज देखना नही भूलते।  यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यहां पर फिल्म ‘विक्की डोनर’, ‘बर्फी’, ‘गुंडे’, ‘ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

हडिंबा मंदिर – मनाली, हिमाचल प्रदेश

manali-hadimba-temple

भारत का हिमाचल प्रदेश राज्य ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है। यहां के अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती। यूँ तो हिमाचल प्रदेश के हर जिले में साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है, परन्तु अगर बात करे मनाली की तो यहां पर सबसे अधिक मात्रा में पर्यटक आते हैं। यह हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है।

मनाली आने वाले पर्यटकों में यहां स्थित हडिंबा मंदिर आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मनाली स्थित हडिंबा मंदिर में भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां पर रणवीर कपूर एवं दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ये जवानी, है दीवानी’ की शूटिंग की जा चुकी है। इसके अलावा यहां पर राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म ‘आप की कसम’ की भी शूटिंग हो चुकी है।

तो दोस्तों यह थे भारत देश के कुछ ऐसे बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन, जहां पर कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है। दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

कमेंट्स