अरबपतियों की बेटियां जो अभी तक है अनमैरिड

208

मुकेश अम्बानी, लक्ष्मी मित्तल जैसे कई अरबपति बिज़नेस मैन को तो आप जानते ही होंगे, जो भारत के गौरव और शान है। लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जो उनके परिवार और बच्चों के बारे में भी जानते होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन बिज़नेस मैन के बच्चे भी इनसे कुछ कम नहीं है, वे भी अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर रहे है और आकाश छू रहे है। आज इस लेख के जरिये हम आपको इन अरबपतियों की बेटियों के बारे में बताने जा रहे है, जो सफल बिज़नेस वुमन होने के साथ-साथ अभी तक बैचलर है। हाल ही में अरबपति बिज़नेस मैन रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी की शादी हो गयी है। लेकिन अभी भी कुछ बेटियाँ है जो अविवाहित है, तो आइये जानते है कुछ और अरबपति बिजनेसमैन की बैचलर बेटियों के बारे में:

नव्या नवेली नंदा

Navya-Naveli-Nanda

नव्या नवेली नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी है। अभी ये 21  वर्ष की है और लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर रही है। इनको पियानो बजाना बहुत ही अच्छा लगता है और ये जादुई तरीके से पियानो बजाती है। वैसे तो इनका बॉलीवुड में आने का अभी कोई प्लान नहीं है फिर भी ये सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती है। अभी इनकी शादी की कोई बात तो नहीं हो रही लेकिन ये शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से दोस्ती को लेकर काफी चर्चा में रही है।

अनन्या बिड़ला

ananya-birla

अनन्या बिड़ला, बिड़ला ग्रुप के संस्थापक कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी है। ये एक उच्च शिक्षित बिज़नेस वुमन और म्यूजिशियन है। अभी ये 23  वर्ष की है लेकिन इन्होंने कम उम्र में ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी “स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस” की शुरुआत कर दी थी। आज इस कंपनी के 70 से ज्यादा शाखाएं है और उनमें 700 से ज्यादा लोग काम कर रहे है। अनन्या ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट “कुरोकार्टे” भी शुरू की है, जो रईस लोगों को आकर्षक सामान बेचने का एक प्लेटफार्म है। इन्हें इकोनॉमिक्स टाइम्स के द्वारा “पानाचे ट्रेंडसेटर्स 2016” के अवार्ड से भी नवाजा गया है। इसके साथ अनन्या को संगीत का भी शौक है, 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने गिटार और संतूर सीखना शुरू कर दिया था। अनन्या का पहला म्यूजिक वीडियो “Livin’ the Life” था, जिसे उन्होंने प्रसिद्द लेखक जिम बेन्ज़ के साथ मिलकर लिखा था। इनकी उम्र यूहं तो शादी के लिए हो चुकी लेकिन बिज़नेस और अन्य गतिविधियों के चलते ये शादी के बारे में अभी नहीं सोच रही है।

मानसी किर्लोस्कर

Mansi Kirloskar

28 वर्षीय मानसी बिज़नेसमैन विक्रम और गीतांजलि किर्लोस्कर की इकलौती बेटी है। वे अभी टोयोटा किर्लोस्कर में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ट्रेनिंग ले रही है। मानसी को घूमना और पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है। अभी इनका भी शादी का कोई इरादा नहीं लगता है और आगे चल वे ई-कॉमर्स और मानव संसाधन (ह्यूमन रिसोर्स) के क्षेत्र में भी अपना भविष्य आजमाना चाहती है।

जयंती चौहान

Jayanti Chouhan

जयंती चौहान बिसलेरी ग्रुप की डायरेक्टर है, ये बिसलेरी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश चौहान की बेटी है। इन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ़ ओरिएण्टल एंड अफ्रीकन स्टडीज से अपने मास्टर्स पूरा किया। आज ये बिज़नेस को आगे बढ़ाने में अपने कदम उठा रही है लेकिन 33 वर्ष की होने के बावजूद शादी का अभी इनका कोई इरादा नहीं लगता है। इसलिए इन्होंने हमारी बैचलर्स लिस्ट में स्थान बनाया है।

श्लोका बिरला

shloka-birla

श्लोका बिड़ला को कम लोग ही जानते है, ये यश बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन यशोवर्धन बिड़ला और अवन्ति बिड़ला की बेटी है। फिलहाल ये अभी मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। श्लोका को थिएटर और अभिनय में काफी रुचि है।

यशस्विनी जिंदल

yashasvini-jindal

20 वर्षीय यशस्विनी, जिंदल स्टील्स के मालिक नवीन जिंदल और शालू जिंदल की बेटी है। प्रोफेशन से ये एक कुच्चीपुड़ी नृत्यांगना है, और देश विदेश में कई शो कर चुकी है। 2015 में इन्हें हिंदुस्तान टाइम्स के द्वारा “दिल्ली की मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकॉन” का अवार्ड भी दिया गया।

रौशनी कपूर

roshni-kapoor

रौशनी कपूर देश के चौथे प्राइवेट बैंक यस बैंक के चेयरमैन राणा कपूर की सबसे छोटी बेटी है। फिलहाल वे अपनी पढ़ाई पूरी करने में अपना ध्यान लगा रही है साथ ही वे “दी थ्री सिस्टर्स इस्टीटूशनल ऑफिस” में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी काम कर रही है। लेकिन फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी की वे भी अपनी बहनों की तरह व्यवसाय करना चाहेंगी या फिर कुछ अलग करेंगी।

ये थी कुछ अरबपति बिजनेसमैन की बैचलर बेटियाँ, जिनके अंदाज़ और फैशन को देख हर कोई आकर्षित हो जायेगा। अब देखते है इनमें से किसकी शादी होती है और वे किसके साथ सात फेरों के बंधन में बँधती है।

कैसा लगा आपको हमारा लेख? अच्छा! तो पढ़ते रहिये और जुड़े रहिये ऐसी ही दिलचस्प ख़बरों के लिए हमारे साथ।

कमेंट्स