कुछ मशहूर क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की प्रेम कहानियां

158

“प्रेम, किससे ,कहाँ हो जाए,

इसका  अंदाजा ही नहीं होता,

ये घर ही ऐसा है,

जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता।”

खूब  कहा है, शायर ने उपरोक्त पंक्तियों में, कब और कहाँ प्रेम हो जाए ये खुद को भी पता नहीं चलता और जब बात शोहरत की रोशनी से चकाचौंध  दो क्षेत्र के लोगों की हो तो दुनिया भी उनकी मोहब्बत की गवाह बनती है। जिन दो क्षेत्रों की हम बात कर रहे हैं ये वो क्षेत्र हैं जिनकी दीवानी भारतीय जनता ही नहीं अपितु दुनिया है। क्रिकेट और भारतीय हिंदी सिनेमा को भारत में बहुत ऊँचा दर्ज़ा प्राप्त है।  इसकी चमक के आगे अन्य खेल, व्यवसाय की चमक फीकी लगती है। जब इन क्षेत्रों के युवा दिल मिलते हैं तो सुर्खियां भी बहुत बनती हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों और क्रिकेट खिलाड़ियों के भी बहुत से ऐसे प्रेम प्रसंग हैं जो सफल भी हुए और कुछ असफल भी, पर लम्बे समय तक चर्चा में रहे, तो आइये जानते है:

कुछ मशहूर क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की प्रेम कहानियों के बारे में

नवाब पटौदी – शर्मिला टैगोर (1969)

nawab-pataudi-sharmila-tagore

एक काश्मीर की कली और दूसरे हैंडसम नवाब, दोनों एक साथ एक बहुत सूंदर जोड़ी के रूप में जाने गए। प्रेम ऐसा जिसने धर्म की दीवार को भी रुकावट न बनने दिया,  शर्मिला टैगोर अपने सफ़लता के चरम पर थी, उनकी खूबसूरती और अदाकारी के लोग दीवाने थे। शर्मिला बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी।  मंसूर अली खान पटौदी नवाब घराने के राजकुमार थे, बेहद हैंडसम नवाब पटौदी को शर्मिला में अपने जीवनसाथी की झलक दिखी, दोनों तरफ से इकरार हुआ तो शर्मिला ने मुस्लिम धर्म कबूल किया और बेगम आयशा बनकर 1969 में नवाब पटौदी के साथ विवाह के बंधन में बंध गई। प्रेम और विश्वास का ये बंधन जीवन भर अटूट रहा, केवल नवाब पटौदी की मृत्यु ही उन्हें अलग कर पायी।  नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर की तीन संतान हैं,जिनके नाम सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान है।

मोहसिन खान – रीना रॉय (1980)

mohsin-khan-reena-roy

इस युगल के प्रेम प्रसंग ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी।  मोहसिन खान पकिस्तान क्रिकेट के चमकते सितारे थे और रीना रॉय बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री। रीना रॉय से प्रेम होने पर मोहसिन खान ने 1980 में उनसे विवाह रचाकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। ये भी कहा जाता है की रीना रॉय की खातिर मोहसिन खान ने पाकिस्तान छोड़ दिया था। मुंबई आकर कुछ फिल्मों में काम किया पर उनकी फ़िल्में असफल रहीं। बाद में ये दोनों पाकिस्तान जा कर बस गए और रीना रॉय ने बेटी “जन्नत (सनम)” को जनम दिया। परन्तु उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद रीना रॉय बेटी जन्नत (सनम) को लेकर वापिस भारत आ गई।

रवि शास्त्री -अमृता सिंह

ravi-shastri-amrita-singh

अपने अपने क्षेत्र के ख्याति प्राप्त ये दोनों युवा दिल भी एक दूसरे के प्रेम में गिरफ्तार हुए। साथ समय बिताना और पार्टियों में जाना इनकी नजदीकियां बयान करता था। रवि शास्त्री बेहद सफल और स्मार्ट क्रिकेटर थे जिन को बहुत सी लड़कियां बहुत पसंद करती थी और अमृता सिंह का भी हिंदी सिनेमा जगत में बहुत नाम था, वे भी अपने समय की एक सफल अभिनेत्री थी जो बॉलीवुड के नामी अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी थी। इन दोनों की जोड़ी की विवाह की खबर का ही इंतज़ार था परन्तु ये रिश्ता टूट गया और रवि शास्त्री ने रितु नाम की लड़की से और अमृता सिंह ने सैफ अली खान से विवाह किया। बाद में दोनों का अपने अपने पार्टनर से तलाक भी हुआ।

अजहरुद्दीन – संगीता बिजलानी

azharuddin-sangeeta-bijlani

शादी शुदा और दो बच्चों के पिता अजहरुद्दीन बॉलीवुड की अभिनेत्री संगीता बिजलानी से (1994) मिले तो दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद यही दोस्ती प्रेम में परिवर्तित हुई तो क्रिकेट टीम के कप्तान ने पहली पत्नी को तलाक देकर संगीता बिजलानी से विवाह रचाया, कुछ साल तक दोनों की वैवाहिक ज़िन्दगी ठीक प्रकार चली, परन्तु बाद में दोनों तलाक लेकर 2010 में अलग हो गए।

विवियन रिचर्ड्स- नीना गुप्ता

vivian-richards-neena-gupta

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विवियन रिचर्डस और भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता के प्रेम प्रसंगों ने मीडिया में बहुत चर्चा पायी। विवियन रिचर्ड्स शादी शुदा थे और पहली पत्नी को त्याग करके नीना गुप्ता से शादी नहीं करना चाहते थे परन्तु फिर भी नीना गुप्ता बिना विवाह किये विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसांबा की माँ बनी और अकेले ही बेटी का पालन पोषण करके उसको एक सफल फैशन डिज़ाइनर बनाया। विवियन और नीना गुप्ता शादी के बंधन में नहीं बंधे पर बेटी मासांबा के कारण मिलते रहे। बाद में नीना गुप्ता ने कहीं और शादी की। नीना गुप्ता द्वारा मासांबा की माँ बंनने का निर्णय बहुत बोल्ड था उस समय, जिसकी बहुत आलोचना भी हुई।

सौरव गांगुली – नगमा

sourav-ganguly-nagma

भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली बंगाली थे और पत्नी डोना के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे थे। क्रिकेट के खेल में उनके बहुत से प्रशंसक थे, एक मोहक व्यक्तित्व रखने वाले सौरव गांगुली दक्षिण भारतीय सिनेमा से ताल्लुक रखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री नगमा के संपर्क में आए, जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी थी बाद में उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया जहाँ उन्हें बहुत ख्याति मिली। सौरव गांगुली और नगमा का प्रेम भी किसी से छुपा नहीं रहा और सौरव के वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा हो गई, पत्नी डोना द्वारा तलाक देने की नौबत आ गई। शादी शुदा जीवन को बचाने तथा बदनामी से बचने की खातिर सौरव गांगुली ने नगमा से अपने संबधों को विराम देकर अपनी प्रेम कहानी का अंत किया।

हरभजन सिंह और गीता बसरा (2015)

harbhajan-singh-geeta-basra

टर्बनेटर के नाम से मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह भी बॉलीवुड ब्यूटी गीता बसरा के हाथों बोल्ड हुए। लम्बे समय तक दोस्त रहे हरभजन सिंह और गीता बसरा अपने प्रेम को सफल बनाकर विवाह के बंधन में बंधे और गीता बसरा सिख परिवार के इकलौते पुत्र की वधु बनकर पंजाब में जा बसी। आज दोनों एक खूबसूरत बेटी “हिनाया” के माता पिता बनकर सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।

युवराज सिंह और हेजल कीच (2016)

https://res.cloudinary.com/sandeshaa/image/upload/v1633957177/yuvraj-singh-hazel-keech_etvbv2.jpg

अपने जिगरी दोस्त हरभजन सिंह की तरह युवराज सिंह भी क्रिकेट मैदान में कई छक्के लगाने के बाद अभिनेत्री हेजल कीच द्वारा आउट हो गए और उन के साथ विवाह बंधन में बंधे। हेजल कीच सलमान खान की फिल्म “बॉडीगार्ड” में अभिनय से ख्याति पा चुकी थी और युवराज सिंह भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ कई बार चर्चा में रह चुके थे। युवराज सिंह का नाम अभिनेत्री किम शर्मा,दीपिका पादुकोण और प्रीती ज़िंटा के साथ भी जुड़ा पर हेजल कीच के साथ विवाह के बाद इन सब ख़बरों पर एक विराम लग गया।

ज़हीर और सागरिका (2017)

Sagarika-Ghatge-and-Zaheer-Khan

भारतीय क्रिकेटर ज़हीर का नाम पहले एक और बॉलीवुड अदाकारा ईशा श्रावणी के साथ जुड़ा था, मीडिया और देश जल्द ही इन के रिश्ते को विवाह सम्बन्ध में बदलने का इंतज़ार कर रहा था पर ऐसा नहीं हो पाया और ज़हीर बाद में  “चक दे” गर्ल सागरिका घाटगे के साथ दोस्ती के कारण चर्चा में आये। जल्दी ही दोनों ने अपनी सगाई की खबर से अवगत करवाया और विवाह कर एक सुखी दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (2017)

virat-kohli-and-anushka-sharma

और अब एक ऐसी जोड़ी की बात जो अपने प्रेम संबंधों के कारण बहुत चर्चा में रही और उतार चढ़ाव के बाद अपने संबंधों को विवाह के रूप में सफल बनाया। भारत में क्रिकेट जगत की क्रांति विराट कोहली और अपनी फिल्मों द्वारा अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अनुष्का शर्मा। अपने अपने क्षेत्र के दो पावर हाउस, जिनके लाखों प्रशंसक और लाखों दीवाने।

इस जोड़ी का प्रेम भी दुनिया ने देखा, अनुष्का विराट के लिए क्रिकेट के मैदान पर चीयर करती दिखती तो विराट भरे स्टेडियम में अनुष्का की तरफ बैट  घुमाकर उसके प्रति अपने प्रेम का इज़हार करते। परन्तु एक समय ऐसा आया की उनके ब्रेकअप की ख़बरें आने लगीं पर ऐसा थोड़े समय तक रहा, दोनों फिर साथ दिखे और जल्दी ही इटली में विवाह बंधन में बंधे।

इन सब जोड़ियों के अतिरिक्त कपिल देव और सारिका, इमरान खान और ज़ीनत अमान, गैरी सोबर्स तथा अंजू महेन्द्रू के रिश्ते भी चर्चा के विषय तो बने पर विवाह तक नहीं पहुंच पाए। कुछ सफल एवं कुछ असफल क्रिकेट जगत और फ़िल्मी जगत के ये किस्से लोगों में सुर्खियां बने। कुछ रिश्तों का भारतीय समाज ने स्वागत किया वहीँ कुछ रिश्तों को सामजिक बुराई भी मिली (सौरव गांगुली, नीना गुप्ता, संगीता बिजलानी)।

अंत में यही कह सकते हैं कि:-

“प्रेम और आस्था दोनों पर ही किसी का जोर नहीं,

ये मन जहाँ लग जाए, वहीँ रब नज़र आता है।”

कमेंट्स