ऐसे बनाए अपने बच्चे की गर्मी की छुट्टियों को यादगार

212
Summer vacation memories

रचनात्मकता व्यक्तित्व के लिए एक बहुत जरुरी गुण है । बच्चों के कलात्मक पक्ष को निखारने के लिए गर्मी की छिट्टीयों / समर कैंप से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता। कला से हाथ और दिमाग में बेहतर सामंजस्य, दिमाग का तेज विकास और समस्या के समाधान को खोजने की क्षमताएं बच्चे में विकसित होती है ।

कला की ओर बच्चे का रुझान कितना रहेगा इसमें अभिभावकों की भूमिका अहम होती है । तो चलिए जानते है कि कला से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियों से कैसे बनाए अपने बच्चे की गर्मी की छुट्टियों को यादगार ।

कला के फायदे

आम धारणा के विपरीत कुछ नया और अच्छा सीखने की विभिन्न – विभिन्न प्रक्रिया ही रचनात्मकता कहलाती है । दो विपरीत विचारों को एक साथ नए तरीके से जोड़ना रचनात्मकता है । बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान तथा कुछ नयी खोज दिनों ही रचनात्मकता से संभव होती है । जीवन में बच्चों की सफलता करे लिए उनका रचनात्मक होना बहुत जरुरी है । शोध दर्शाते हैं कि जो बच्चे रचनात्मक होते हैं, उनमे कुछ नया सोचने, खोजने और बौद्धिक सम्पदा को रचने की काबिलियत होती है ।

  • कला एक ऐसी गतिविधि है, जो हमारी सभी इन्द्रियों, देखने,सुनने, छूने, चखने और सूंघने को प्रभावित करती है । यह पूरी तरह कला के प्रकार पर निर्भर करता है कि वह किन इन्द्रियों को जगाती है । बच्चों का दिमाग उस वक्त पूरी तरह व्यस्त हो जाता है, जब वह रंगों को अपनी उँगलियों से मिलाते हैं और अपनी कला के आधार पर कुछ तैयार करते हैं ।
  • विकल्प चुनने, निष्कर्ष निकालने और परिणामों का मूल्यांकन करने जैसी क्षमताएं भी कला के साथ ही विकसित होती है ।

कला की ओर बच्चे का रुझान बढ़ने क लिए यह जरूरी नहीं कि बच्चे का दाखिला किसी आर्ट क्लास में करवाया जाए । घर बैठे भी बच्चा खुद से आर्ट व क्राफ्ट से जुड़ी ढेरों सामग्री बना सकता है । बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में इन आसान चीजों को आसानी से बनाना सिखा सकते है ।

हाथों की छाप से पेंटिंग

kids-painting

आपके बच्चों को यह एक्टिविटी बहुत पसंद आएगी । आपको इस गतिविधि के लिए बस घर में एक खाली जगह, कुछ सफ़ेद कागज और बच्चो की पसंदीदा रंग की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद बच्चो को कागज़ पर अपने हाथ व पैरो की मदद से तरह तरह की आकृतियां बनाने के लिए कहें । इस गतिविधि की मदद से बच्चो की कल्पनाशीलता बेहतर होगी ।

आप बच्चों को कुछ नए आईडिया भी दे सकती हैं हाथों और पैरों के निशान से कोई भी तस्वीर बने जा सकती है आपका बच्चा हाथ व पैर से पेड़-पौधे, जानवर और कार्टून कुछ भी बना सकता हैं। बस, आपको बच्चों को बार-बार टोकने से बचना होगा । इसमें संभावनाएं अनंत हैं ।

ऑरिगेमी का कमाल

origami

कागजों की मदद से कुछ कलात्मक तैयार करना आपको अपने बच्चो के साथ बैठकर रचनात्मक गतिविधि में व्यस्त रहने में मदद करेगा । कागजों को मोड़ कर उन्हें नए आकार देना या कुछ सजावटी चीज तैयार करने को ऑरिगेमी कहते हैं । इससे आपके बच्चों की मांसपेशियों में महीन से महीन काम करने का लचीलापन और सामंजस्य आयेगा दिमाग तेज होगा व उसके रचनात्मक पक्ष को उभारने में आपको मदद मिलेगी ।

अगर बच्चे ने इससे पहले ऑरिगेमी में हाथ नही आजमाया तो शुरुआत त्रिकोण, बेंच, डेस्क जैसी आसान चीजों से करें । धीरे धीरे कठिनाई के स्तर को बढाएं । ऑरिगेमी में नई नई चीजे सिखाने के लिए आप इन्टरनेट का सहारा भी ले सकते है ।

सिखाएं नक्शा बनाना

map-making

कागज पर आयताकार आकृति बनाकर बच्चे को दें । उस पर घर के आसपास का नक्शा बनाने को कहें । इससे बच्चे का दिमाग तेज होगा । उसमें किसी भी जगह, वस्तु को बहुत बारीकी से देखने की क्षमता विकसित होगी । हो सकता है कि पहली बार में वह नक्शा ठीक से न बना पाए, लेकिन अगली बार जब वह घर से निकलेगा तो आसपास की जगहों को देखने का उसका नजरिया बदल चूका होगा ।

सुधारे लिखने की कला

Calligraphy

छुट्टियाँ शुरू होते ही बच्चे को कहानियाँ लिखने की जिम्मेदारी दें और अच्छी कहानी लिखने पर इनाम देने का वादा भी करें । इस तरह एक तरफ तो बच्चे की लेखन शैली व भाषा में सुधार होगा, वहीँ दूसरी तरफ उसमें भावनाओं को व्यक्त करने की कला भी विकसित होगी । कहानियों के जरिये कई बार बच्चे के मन का डरया अन्य कोई कमजोरी भी सामने आ सकती है और आप समय रहते उसका समाधान भी कर सकते हैं ।

बागवानी को भी करें शामिल

gardening

बागवानी से बच्चे हों या बड़े, हर किसी को ख़ुशी मिलती है । इसके माध्यम से आप बच्चे को विज्ञान और प्रकृति से सम्बंधित जानकारी दे सकते हैं । जब बच्चा रोज अपने लगाए हुए पौधे को बड़ा होता देखेगा तो वह जीवन के बहुत अहम सबक भी खुद ही सीख जाएगा । बच्चे के हाथ से कुछ फलदार पौधे भी लगवाएं, ताकि जब उसमें फल आएं तो वह अपने प्रयास के परिणाम को भी अनुभव कर सके । धीरे-धीरे बागवानी उसका शौक बन जायेगा और वह पर्यावरण को हरा-भरा रखने का महत्व भी समझने लगेगा ।

कमेंट्स